
खबरों के अनुसार एचडीएफसी (HDFC), अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस (Apollo Munich Health Insurance) को खऱीदने के लिए वार्ता कर रही है।
खबर है कि यह सौदा 1,000 करोड़ रुपये का हो सकता है। इस सौदे में एचडीएफसी प्रमुख बोलीकर्ता है और यह अपोलो म्यूनिख को अधिग्रहित करने के करीब है। गौरतलब है कि अपोलो म्यूनिख, अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और जर्मनी की म्यूनिख रे (Munich Re) की साझा कंपनी (Joint Venture) है।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,829.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,830.05 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,846.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 7.00 रुपये या 0.38% की बढ़त के साथ 1,836.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)
Add comment