सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में रिलायंस पावर (Reliance Power) के मुनाफे में 16% का इजाफा हुआ।
2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में 215.90 करोड़ रुपये के मुकाबले रिलायंस पावर ने 250.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1.6% की हल्की गिरावट के साथ 2,427.76 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका एहिटा 1.7% बढ़ कर 1,083.84 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.44% की बढ़ोतरी के साथ 44.6% तक बढ़ गया।
नतीजों के विपरीत रिलायंस पावर का शेयर कमजोर स्थिति में हैं। पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 40.00 रुपये पर खुल कर यह 38.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 10 बजे यह 1.35 रुपये या 3.38% की गिरावट के साथ 38.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)
Add comment