खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें नेशनल फर्टिलाइजर्स, ओएनजीसी, ऐक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, एचसीसी, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, आईआरबी इन्फ्रा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और एमआरएफ
नेशनल फर्टिलाइजर्स - चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23.9% घट कर 67.68 करोड़ रुपये रह गया।
कृधन इन्फ्रा - सहायक कंपनी स्वी हॉन्ग को 56 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
सिकाल लॉजिस्टिक्स - सिकाल लॉजिस्टिक्स कंपनी को अमलोरी ओसीपी से अधिभार की खुदाई के लिए उत्तरी कोलफील्ड्स से ठेका मिला है।
ओएनजीसी - ओएनजीसी ने 2017-18 में 503 कुएँ खोदे, जो पिछले 27 वर्षों में सर्वाधिक है।
मोन्सैंटो - कंपनी का बोर्ड 15 मई को वित्तीय नतीजों और लाभांश जारी करने पर विचार करेगा।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले 52,840 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
इंटरग्लोब एविएशन - ईंधन के दाम बढ़ने से कंपनी का चौथी तिमाही मुनाफा 73% घटा।
कैडिला - जायडस को यूएसएफडीए से ब्यूमटैनाइड गोलियों के लिए मंजूरी मिली।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का एएमटी संस्करण पेश किया।
लेमन ट्री होटल्स - लेमन ट्री ने श्रीनगर में एक नया होटल खोला है।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने अस्टाउंड के साथ ऑटोमेटेड सेवाओं के लिए करार किया।
इमामी पेपर - इमामी पेपर के बोर्ड ने भरूच में स्थित परियोजना के विस्तार को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)
Add comment