वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में खनन कंपनी वेदांत (Vedanta) के मुनाफे में 40.5% की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
वेदांत ने 2,816 करोड़ रुपये की तुलना में 3,956 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी उच्च मात्रा और वस्तुओं की अनुकूल कीमतों के कारण हुई है। वेदांत के भारत में तेल-गैस, एल्युमीनियम और ताँबा व्यापार में अच्छी वृद्धि हुई। साथ ही इनकी कीमतों में इजाफा हुआ, जिससे वेदांत की आमदनी 22,511 करोड़ रुपये से 16.6% अधिक 27,630 करोड़ रुपये रही। इसी दौरान वेदांत का एबिटा 7.9% बढ़त के साथ 7,929 करोड़ रुपये रहा।
वेदांत के विभिन्न वस्तुओं की आमदनी पर नजर डालें तो तिमाही में इसकी तेल-गैस आमदनी 2,131 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,749 करोड़ रुपये, ताँबा कारोबार 6,803 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7,518 करोड़ रुपये, एल्युमीनिम आमदनी 4,652 करोड़ रुपये की तुलना में 7,158 करोड़ रुपये और विद्युत व्यापार 1,509 करोड़ रुपये से बढ़ क 1,764 करोड़ रुपये का रहा।
हालाँकि इन नतीजों का असर बाजार में गिरावट के कारण इसके शेयर पर नहीं पड़ रहा है।
बीएसई में वेदांत का शेयर 286.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 290.70 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे यह 3.15 रुपये या 0.94% की गिरावट के साथ 283.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)
Add comment