जीई शिपिंग (GE Shipping) 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 418.18 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही।
इसके मुकाबले 2016-17 की समान अवधि में इसे 34.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि इस दौरान जीई शिपिंग की शुद्ध आमदनी 746.52 करोड़ रुपये से 3% की बढ़त के साथ 768.90 करोड़ रुपये हो गयी। संचालन व्यय में जोरदार बढ़त से कंपनी का एबिटा 96.9% गिर कर 7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2,896 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 0.9% रह गया। वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में ही कंपनी के शिपिंग कारोबार के लिए कुल आमदनी दिन 3,713 के मुकाबले 4,284 और तटीय कारोबार के लिए 1,568 से बढ़ कर 1,643 रहे, जिसका असर कंपनी की शुद्ध आमदनी पर पड़ा।
घाटा बढ़ने के कारण जीई शिपिंग का शेयर भी कमजोर स्थिति में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 347.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 333.00 रुपये पर खुल कर 332.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। पौने 12 बजे के आस-पास बजे यह 6.65 रुपये या 1.89% की गिरावट के साथ 340.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)
Add comment