वोकहार्ट (Wockhardt) ने पूँजी जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी की माँगी है।
शेयरधारकों की मंजूरी लेकर वोकहार्ट की क्यूआईपी सहित सार्वजनिक या प्राइवेट पेशकश के जरिये इक्विटी शेयर या अन्य कोई प्रतिभूति जारी करके 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस मामले पर कंपनी के शेयरधारक अपनी राय ई-वोटिंग या डाक मतपत्र के माध्यम से दे सकते हैं।
उधर बीएसई में वोकहार्ट का शेयर 737.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 732.00 रुपये खुलने के बाद सत्र के दौरान 746.75 रुपये तक चढ़ा। हालाँकि करीब सवा 11 से इसमें गिरावट का रुख जारी है, जिससे यह 725.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। कारोबार के अंतिम कुछ मिनटों में वोकहार्ट के शेयरों में 12.35 रुपये या 1.67% की कमजोरी के साथ 725.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)
Add comment