शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वीए टेक (VA Tech) को दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) से मिला 296 करोड़ रुपये का ठेका

प्रमुख शुद्ध जल तकनीकी भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी वीए टेक (VA Tech) को दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) से 296 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका यमुना ऐक्शन प्लान (Yamuna Action Plan) के तहत रिठाला में 182 एमएलडी अपशिष्ट जल उपचार संयंत्रों के नवीनीकरण और अपग्रेडेशन के लिए प्राप्त हुआ है। इन परियोजना को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (Japan International Cooperation Agency) पूँजी मुहैया करेगी।
उधर बीएसई में वीए टेक के शेयर ने 489.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 494.95 रुपये पर शुरुआत की। शुरू में ही 500.40 रुपये का ऊपरी शिखर छू कर इसमें एक तीखी गिरावट आयी और करीब 2 बजे तक यह लाल रेखा के आस-पास एक सीमित दायरे में दायरे में कारोबार करता रहा। फिर दोबारा थोड़ी कमजोरी के बाद अंत तक वीएट टेक एक दायरे में रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.80 रुपये या 0.37% की गिरावट के साथ 487.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 749.00 रुपये और निचला स्तर 462.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"