सोमवार को रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ ही कंपनी के निदेश समूह ने राइट्स इश्यू / क्यूआईपी के जरिये 3,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने पर अपनी मंजूरी दे दी।
आज कर्नाटक चुनाव नतीजों के बीच सेंसेक्स हरे निशान में ऊपर-नीचे हुआ। इस बीच बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा के शेयर में भी उठापटक देखी गयी। पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 396.40 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 406.45 रुपये तक चढ़ा। दो बार रिलायंस इन्फ्रा का शेयर करीब 405 रुपये के ऊपरी स्तरों से नीचे गिरा। इसके बाद करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.90 रुपये या 0.23% की कमजोरी के साथ 395.50 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment