
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) बुधवार को तिमाही और वार्षिक वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
जानकारों ने इसके मुनाफे में 80% और आमदनी में 21.3% की जोरदार वृद्धि की संभावना जतायी है। 80% बढ़त के लिहाज से इसका मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 1,792 करोड़ रुपये के करीब रह सकता है। आने वाले नतीजों के बेहतर अनुमानों के बीच आज कंपनी का शेयर मजबूत हुआ।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 328.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 329.90 रुपये पर खुला और सवा 10 बजे के करीब 342.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। हालाँकि बाजार के ऊपरी स्तरों से फिसलने के साथ ही इसमें भी गिरावट दर्ज की गयी। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 4.90 रुपये या 1.49% की बढ़त के साथ 333.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment