
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के निदेशक समूह ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
कंपनी यह पूँजी जरूरी मंजूरियाँ लेकर 1,000 रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटायेगी। कंपनी द्वारा जारी किये जाने वाले डिबेंचरों को बीएसई, एनएसई या अन्य किसी सूचकांक पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 1,119.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,130.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान अधिकतर समय यह लाल निशान में रहा। 1,080.45 रुपये का निचला स्तर छू कर सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 8.45 रुपये या 0.75% की गिरावट के साथ 1,111.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 मई 2018)
Add comment