रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (Reliance Anil Dhirubhai Ambani Group) की रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) ने मशहूर फिल्म निर्माता इम्तियाज अली (Imtiyaz Ali) के साथ करार किया है।
फिल्म बनाने के लिए गये इस करार के तहत दोनों पक्षों की 50-50% हिस्सेदारी वाली विंडो सीट फिल्म्स (Window Seat Films) नामक संयुक्त उद्यम कंपनी की स्थापना की गयी है। फिल्म बनाने के लिए किसी भारतीय फिल्म निर्माता के साथ की गयी रिलायंस एंटरटेनमेंट की यह पाँचवीं ऐसी साझेदारी है। अन्य में फैंटम फिल्म्स (अनुराग कश्यप, मधु मंटेना, विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवाने), रोहित शेट्टी पिक्चर, प्लान सी स्टूडियो (नीरज पांडे) और वाई नॉट फिल्म्स (एस शशिकांत) के साथ साझेदारी शामिल है।
इस खबर के बीच रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें तो पौने 2 बजे के करीब बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस में 8.07%, रिलायंस पावर में 4.61%, रिलायंस कैपिटल में 4.73% औऱ रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर में 3.45% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)
Add comment