साल दर साल आधार पर मई महीने में स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) की पहियों की रिम बिक्री में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
कंपनी ने मई 2017 में पहियों की रिम की 11.19 लाख इकाइयों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 13.68 लाख इकाइयाँ बेचीं। इस दौरान मूल्य में कंपनी का कुल कारोबार 107.75 करोड़ रुपये से 220.88% अधिक 220.88 करोड़ रुपये औऱ शुद्ध कारोबार 94.49 करोड़ रुपये से 84% बढ़ कर 174.11 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कारोबार में सर्वाधिक बढ़त ट्रक (294%) और यात्री कारों (18%) में हुई।
उधर बीएसई में आज स्टील स्ट्रिप्स का शेयर लगभग पूरे कारोबार में लाल निशान में रहा। 1,338.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,340.00 रुपये पर खुलने के बाद कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 1,305.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत यह 8.60 रुपये या 0.64% की कमजोरी के साथ 1,330.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
उधर बीएसई में आज स्टील स्ट्रिप्स का शेयर लगभग पूरे कारोबार में लाल निशान में रहा। 1,338.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,340.00 रुपये पर खुलने के बाद कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 1,305.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत यह 8.60 रुपये या 0.64% की कमजोरी के साथ 1,330.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment