एचटी मीडिया (HT Media) एक या एक से अधिक किस्तों में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी यह निवेश अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचटी म्यूजिक ऐंड एंटरटेनमेंट (HT Music & Entertainment) में इसके एफएम रेडियो व्यापार क्षेत्र में विस्तार / विकास के अवसरों की फंडिंग के लिए करेगी। इस खबर का एचटी मीडिया के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में एचटी मीडिया का शेयर 77.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 79.00 रुपये पर खुल कर 80.50 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 1.20 बजे कंपनी के शेयरों में 1.55 रुपये या 1.99% की मजबूती के साथ 79.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment