केडीडीएल (KDDL) का शेयर 5% की तेजी के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया।
कंपनी का बोर्ड 11 जून को तरजीही आधार, क्यूआईपी या इन दोनों माध्यमों से इक्विटी शेयर जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार करने वाला है। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर आज सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में केडीडीएल का शेयर 430.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 446.00 रुपये पर खुला और शुरू में ही 451.50 रुपये के ऊपरी सर्किट स्तर पर पहुँच गया। इसके बाद करीब सवा 3 बजे केडीडीएल के शेयरों में 21.50 रुपये या 5.00% की मजबूती के साथ 451.50 रुपये के भाव पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment