
भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने गुरुवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत 2 रुपये प्रति वाले 1,40,523 इक्विटी शेयर आवंटित किये, जिसकी घोषणा आज की गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में बैंक का शेयर आज पूरे सत्र में दबाव में रहा। 290.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज यह 292.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुल कर यह शुरू में ही लाल रेखा से नीचे फिसल गया और अंत तक कमजोर स्थिति में रहा। अंत मे बैंक का शेयर 2.65 रुपये या 0.91% की गिरावट के साथ 288.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment