खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पिरामल एंटरप्राइजेज, बैंक ऑफ बड़ौदा, ऑयल इंडिया, बजाज ऑटो और एनएचपीसी शामिल हैं।
पिरामल एंटरप्राइजेज - पिरामल एंटरप्राइजेज अपनी इकाई पिरामल इमेजिंग, अलायंस मेडिकल को बेचेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक की 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
करुर वैश्य बैंक - बैंक प्रतिभूतियों के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटायेगा।
एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक - दोनों ने पीएनबी हाउसिंग में हिस्सेदारी खरीदने की योजना से इंकार।
रत्नमणि मेटल्स - कंपनी को 125.51 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
ऑयल इंडिया - कंपनी ने केजी बेसिन में हाइड्रोकार्बन की खोज की है।
गुजरात एनआरई कॉक - गुजरात एनआरई कॉक ने नवीनीकरण की योजना के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है।
गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज - कंपनी ने 22 रुपये प्रति की दर से 2.4 करोड़ वारंट आवंटित किये हैं।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक पूँजी जुटाने की योजना पर विचार करेगा।
जुआरी एग्रो - कंपनी के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी।
यूनाइटेड स्पिरिट्स - कंपनी ने हिपबार में 26% हिस्सेदारी खरीदी।
बजाज ऑटो - बजाज ऑटो इस साल में इंडोनेशिया में असेंबली इकाई स्थापित करेगी।
जेट एयरवेज - कंपनी अतिरिक्त 75 737 मैक्स जेट विमान खरीदेगी।
एनएचपीसी - कंपनी ने यूपी पावर जनरेशन के साथ विद्युत खरीद करार किया है।
कैपिटल फर्स्ट - कंपनी ने 75 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 26 जून 2018)
Add comment