
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने अपनी स्टील विनिर्माण इकाई जेएसडब्ल्यू विजयनगर वर्क्स (JSW Vijayanagar Works) की क्षमता बढ़ाने की योजना का ऐलान किया है।
कंपनी इस इकाई की वर्तमान वार्षिक 1.20 करोड़ टन क्षमता को 1.30 करोड़ टन तक बढ़ायेगी। क्षमता विस्तार के मार्च 2020 तक पूरा होने की संभावना है। गौरतलब है कि वार्षिक 1.20 करोड़ टन क्षमता के साथ वर्तमान में जेएसडब्ल्यू विजयनगर वर्क्स भारत में सबसे बड़ी एकल स्टील विनिर्माण इकाई है।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 322.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 324.45 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 317.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 4.35 रुपये या 1.35% की कमजोरी के साथ 318.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जून 2018)
Add comment