खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, एसबीआई, डीएचएफएल और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट शामिल हैं।
शॉपर्स स्टॉप - इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी के ऋण उपकरणों के लिए रेटिंग्स में संशोधन किया।
63 मून्स - एनसीएलटी ने कंपनी के बोर्ड में तीन निदेशकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - सीईओ मराठे को डीएस कुलकर्णी मामले में जमानत मिली।
उदयपुर सीमेंट वर्क्स - कंपनी का बोर्ड 30 जून को डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने अपनी घरेलू और एनआरई सावधि जमाओं पर ब्याज दर में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की।
एक्साइड इंडस्ट्रीज - स्विस आधारित लीक्लान्श और एक्साइड मिल कर संयुक्त उद्यम स्थापित करेंगी।
इलाहाबाद बैंक - बैंक 1,900 करोड़ रुपये जुटायेगा।
केनरा बैंक - केनरा बैंक कर्मचारी स्टॉक खरीद योजना के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
एसबीआई - सुव्यवस्थीकरण के तहत 09 विदेशी शाखाएँ बंद करेगा।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी ने डिबेंचरों के जरिये 480 करोड़ रुपये जुटाये।
इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स - एनसीएलएटी ने कंपनी की सूचीबद्धता समाप्त होने पर रोक लगाने से इंकार किया।
डीएचएफएल - कंपनी की बॉन्ड जारी करके 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना। (शेयर मंथन, 28 जून 2018)
Add comment