1,235 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की खबर से कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) के शेयर भाव में 4% से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
कंपनी को मिले कार्यों में बांग्लादेश रेलवेज से रेलवे इन्फ्रा के निर्माण, ताजिकिस्तान और भारत में ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन, रेलवे विद्युतीकरण के लिए डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशन, आरवीएनएल से सिग्नलिंग और संबंधित सिविल कार्य तथा आंध्र प्रदेश गैस वितरण निगम से पाइपलाइन बिछाने और इससे संबंधित काम शामिल है।
उधर बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 388.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 398.05 रुपये पर खुला और शुरू में ही 407.80 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद ऊपरी स्तरों से कल्पतरु पावर के शेयर में थोड़ी गिरावट आयी, मगर इसमें मजबूती बरकरार रही। सत्र के अंतिम मिनटों में कंपनी के शेयरों में 15.65 रुपये या 4.03% की मजबूती के साथ 404.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)
Add comment