
दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने भारतीय बाजार में एक नयी दवाई उतारी है।
कंपनी ने रिपेठा (इवोलोक्यूमैब) नामक दवा को 140 एमजी/एमएल में उतारा है, जिसे स्वास्थ्य नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल इंडिया (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल चुकी है। इस दवा का प्रयोग कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए किया जाता है। रिपेठा ऐम्जेन का पेटेंट उत्पाद है। रिपेठा का उत्पादन ऐम्जेन और वितरण डॉ रेड्डीज करेगी।
उधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,241.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,265.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी बढ़त के बाद यह नीचे की ओर फिसला और 10 से साढ़े 11 के दौरान एक सीमित दायरे में रहा। इसके बाद डॉ रेड्डीज के शेयर में वापस मजबूती आनी शुरू हुई। इसके बाद साढ़े 12 बजे के आस-पास डॉ रेड्डीज के शेयरों में 16.25 रुपये या 0.73% की मजबूती के साथ 2,257.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)
Add comment