पराग मिल्क (Parag Milk) ने स्वीडन की कोलोप्लस एबी (ColoPlus AB) के साथ साझेदारी की है।
पराग मिल्क ने यह करार भारत में नवदुग्ध (Colostrum) से तैयार एक खाद्य उत्पाद पेश करने के लिए किया है। कोलोप्लस एबी नवदुग्ध आधारित उपचारात्मक उत्पाद बनाती है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत पराग मिल्क, कोलोप्लस एबी से तकनीक का पेटेंट खरीद कर नवदुग्ध आधारित उपचारात्मक उत्पाद गो कोलो (Go Colo) का उत्पादन करेगी। इससे पराग मिल्क के पोर्टफोलियो में मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद जुड़ेंगे।
दूसरी तरफ इस खबर का पराग मिल्क के शेयर पर अच्छा असर पड़ा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 300.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 300.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 313.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयरों में 10.05 रुपये या 3.35% की तेजी के साथ 310.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)
Add comment