जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) को 2,850 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
खबरों के अनुसार कंपनी को यह ठेका चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (Chenab Valley Power Projects) से जम्मू-कश्मीर में एक जल-विद्युत परियोजना के लिए डायवर्जन सुरंग और बांध बनाने के लिए मिला है। चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स, जम्मू-कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम (Jammu & Kashmir State Power Development Corporation), एनएचपीसी, (NHPC) और पीटीसी इंडिया की संयुक्त उद्यम कंपनी है।
उधर बीएसई में इस खबर से जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर में मजबूती आयी है। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 15.70 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 16.30 रुपये खुला है। सुबह 10 बजे के करीब यह 0.55 रुपये या 3.50% की बढ़ोतरी के साथ 16.25 रुपये पर चल रहा है। (09 जुलाई 2018)
Add comment