विद्युत कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) ने 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
कंपनी यह रकम डिबेंचर, शेयर और बॉन्ड जारी करके प्राप्त करेगी। इसके लिए 06 अगस्त को होने वाली कंपनी की वार्षिक सामान्य बैठक में शेयरधारकों से मंजूरी माँगी जायेगी। जेएसडब्ल्यू एनर्जी 5,000 करोड़ रुपये परिवर्तनीय डिबेंचरों और इतनी ही पूँजी गैर-परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा बॉन्ड या मसाला बॉन्ड जारी करके जुटायेगी। साथ ही शेयरधारकों की मंजूरी मिलने पर कंपनी 5,000 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर, जीडीआर, एडीआर, एफसीसीबी और परिवर्तनीय डिबेंचर, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर या ऐसी कोई प्रतिभूति जारी करेगी।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर 63.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 64.35 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत इसमें थोड़ी गिरावट आयी है। 11 बजे के करीब जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर 0.10 रुपये या 0.16% की मामूली कमजोरी के साथ 63.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)
Add comment