वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में एचटी मीडिया (HT Media) के मुनाफे में 84.18% की गिरावट दर्ज की गयी।
बैंक का शुद्ध लाभ 57.78 करोड़ रुपये से घट कर कर 9.14 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 645.40 करोड़ रुपये से 11.79% की गिरावट के साथ 569.28 करोड़ रुपये रह गयी। मुनाफे में गिरावट के कारण एचटी मीडिया की प्रति शेयर आमदनी भी 1.79 रुपये से 86.05% घट कर 0.25 रुपये पर आ गयी।
साल दर साल आधार पर ही एचटी मीडिया के कुल व्यय 564.94 करोड़ रुपये से 1.01% की गिरावट के साथ 559.19 करोड़ रुपये के रह गये।
उधर मुनाफे और आमदनी में गिरावट का कंपनी के शेयर पर काफी नकारात्मक असर पड़ा। कंपनी का शेयर 72.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 74.90 रुपये पर खुला। करीब 1.30 बजे एक तीखी गिरावट से यह 59.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में एचटी मीडिया 11.05 रुपये या 15.30% की कमजोरी के साथ 61.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)
Add comment