बाजार में मजबूती के बावजूद आज आयनॉक्स लीजर (Inox Leisure) का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसल गया।
बीएसई में कंपनी का शेयर 202.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 202.00 रुपये पर खुल कर लगातार चढ़ते हुए 12 बजे के आस-पास 214.70 रुपये के शिखर तक चढ़ा। मगर ऊपरी स्तरों से ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी, जिससे यह 195.10 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 4.05 रुपये या 2.00% की कमजोरी के साथ 198.45 रुपये पर बंद हुआ।
हालाँकि आयनॉक्स लीजर ने एक नये मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर का शुभारंभ किया है। कंपनी ने गुरुग्राम के सैफायर 83 मॉल में 3 स्क्रीन और 567 सीटों वाला मल्टीप्लेक्स शुरू किया है। इस नये मल्टीप्लेक्स के परिचालन के साथ ही 64 शहरों में आयनॉक्स के मल्टीप्लेक्सों की संख्या 128 हो गयी है, जिनमें 512 स्क्रीन और कुल 1,25,508 लोगों के बैठने की क्षमता है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)
Add comment