आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure) ने अपने एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर में दो नयी स्क्रीन शुरू की हैं।
पुणे के रॉयल हेरिटेज मॉल में स्थित कंपनी के मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर में कुल 6 स्क्रीन हो गयी हैं, जिनमें 1,090 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। वहीं कंपनी ने कोटा में अपना एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर बंद कर दिया है, जिसमें 3 स्क्रीन और 1,117 सीटें हैं। परिणामस्वरूप आयनॉक्स लीजर के 64 शहरों में 127 मल्टीप्लेक्स और 511 स्क्रीन हो गयी हैं, जिनमें 1,24,720 सीटों की व्यवस्था है।
उधर बीएसई में आयनॉक्स लीजर का शेयर 194.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 194.70 रुपये पर खुला और 193.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। बता दें कि इस समय आयनॉक्स लीजर का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर (193.10 रुपये) के करीब है। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 0.45 रुपये या 0.23% की कमजोरी के साथ 193.80 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment