लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) ने 11 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने बुधवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना, 2016 के तहत यह शेयर आवंटित किये, जो कि हर प्रकार से मौजूदा शेयरों के बराबर होंगे।
उधर बीएसई में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 1,422.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,419.10 रुपये पर खुल कर सत्र के मध्य में 1,438.00 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 9.90 रुपये या 0.70% की बढ़ोतरी के साथ 1,432.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,560.00 रुपये और निचला स्तर 726.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)
Add comment