2018 की अप्रैल-जून तिमाही में जिंदल स्टील (Jindal Steel) 109.89 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
इससे पहले लगातार 14 तिमाहियों में कंपनी घाटे में रही। जिंदल स्टील को 2017 की समान अवधि में भी 421.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। व्यय में बढ़ोतरी के बावजूद आमदनी में इजाफे से कंपनी को इस बार लाभ हुआ है। साल दर साल आधार पर ही जिंदल स्टील की अप्रैल-जून तिमाही आमदनी 6,126.61 करोड़ रुपये से 57.76% की बढ़ोतरी के साथ 9,665.35 करोड़ रुपये रही। कंपनी के कुल व्यय भी 6,636.71 करोड़ रुपये से 41.66% बढ़ कर 9,401.68 करोड़ रुपये के रहे।
इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही जिंदल स्टील का तिमाही उत्पादन 12.7 लाख टन से 31% बढ़ कर 16.5 लाख टन और बिक्री 11.5 लाख टन के मुकाबले 40% की बढ़ोतरी के साथ 16.1 लाख टन रही। वहीं जिंदल स्टील का एबिटा 1,353 करोड़ रुपये से 68% अधिक 1,353 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 147 आधार अंकों की बढ़त के साथ 23.6% रहा।
बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 217.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 219.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद जिंदल स्टील के शेयर का रुख नीचे ओर रहा है। करीब साढ़े 12 बजे जिंदल स्टील का शेयर 5.90 रुपये या 2.72% की कमजोरी के साथ 211.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)
Add comment