वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) के मुनाफे में 34.46% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का मुनाफा 296.85 करोड़ रुपये के 399.15 करोड़ रुपये रहा। राजेश एक्सपोर्ट्स की शुद्ध आमदनी 50,408.20 करोड़ रुपये से 12.9% बढ़ कर 43,926.80 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही बेची गयी वस्तुओं की लागत बिक्री पर 99% की तुलना में 98.4% रह गयी, जिससे आभूषण कंपनी के एबिटा में सुधार आया। राजेश एक्सपोर्ट्स का एबिटा 32% की बढ़त के साथ 556.70 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 43 आधार अंक अधिक 1.27% रहा। साथ ही कंपनी की वित्तीय लागत 28.4% की वृद्धि के साथ 147 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर 655.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 673.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में ही 680.85 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद इसमें गिरावट आयी है। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 4.45 रुपये या 0.68% की बढ़ोतरी के साथ 659.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)
Add comment