
प्रमुख औषधि कंपनी सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
यूएसएफडीए ने कंपनी को सीक्वा (साइक्लोस्पोरिन ओफ्थैल्मिक सॉल्युशन) के लिए हरी झंडी दिखायी है, जिसका इस्तेमाल शुष्क आँख रोगी में आँसू उत्पादकता बढ़ाने के लिए किया जाता है। अमेरिका में सीक्वा की बिक्री सन फार्मा की सहायक कंपनी ब्रांडेड नेत्र विज्ञान इकाई सन ओफ्थैल्मिक करेगी।
इस खबर से सन फार्मास्यूटिकल के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 601.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 609.00 रुपये पर खुल कर 618.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12.40 बजे के करीब सन फार्मास्यूटिकल के शेयरों में 12.15 रुपये या 2.02% की बढ़ोतरी के साथ 613.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)
Add comment