केरल में आयी बाढ़ के कारण देश की प्रमुख टायर निर्माता कंपनियों में से एक अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के दो संयंत्रों में उत्पादन बाधित हुआ है।
कंपनी के ये दो संयंत्र राज्य के पेरंबरा और कलामस्सेरी में स्थित है। प्राकृतिक आपदा के कारण अपोलो टायर्स को 150 करोड़ टन का उत्पादन घाटा हुआ है। हालाँकि कंपनी ने कहा है कि इसकी बीमा पॉलिसी पर्याप्त रूप से प्राकृतिक आपदा को पूरा संभालती है।
उधर बीएसई में अपोलो टायर्स के शेयर का रुख सुबह से ऊपर की ओर है। कंपनी का शेयर 261.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 258.20 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 264.60 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 12.50 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.75 रुपये या 0.67% की बढ़त के साथ 263.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)
Add comment