
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीवीएस मोटर, आयशर मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और विप्रो शामिल हैं।
टीवीएस मोटर - सालाना आधार पर कंपनी की अगस्त बिक्री 8% की बढ़त के साथ 3.43 लाख इकाई रही।
एस्कॉर्ट्स - एस्कॉर्ट्स ने अगस्त में सालाना आधार पर 4.9% अधिक 4,812 ट्रेक्टर बेचे।
आयशर मोटर्स - आयशर मोटर्स की कुल वीई कारोबारी वाहन बिक्री 32.8% की बढ़त के साथ 6,069 इकाई रही।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स की अगस्त बिकवाली साल दर साल आधार पर 27% की बढ़त के साथ 58,262 इकाई रही।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कुल अगस्त वाहन बिक्री 14% बढ़ कर 48,324 इकाई रही।
अशोक लेलैंड - अशोक लेलैंड ने अगस्त में साल दर साल आधार पर कुल 27% अधिक 17,386 इकाई वाहन बेचे।
मारुति सुजुकी - मारुति सुजुकी की कुल अगस्त बिक्री 3.4% घट कर 1.58 लाख इकाई रही।
अतुल ऑटो - अगस्त बिक्री 10.12% बढ़ कर 4,430 इकाई रही।
एसएमएल इसुजु - कंपनी ने अगस्त 2017 में 541 वाहनों के मुकाबले अगस्त 2018 में 744 वाहन बेचे।
विप्रो - विप्रो ने अलाइट सॉल्युशंस से 1.5 अरब डॉलर का कार्य हासिल किया।
लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक - लार्सन ऐंड टुब्रो लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक के 59 लाख शेयर बेचेगी।
वेदांत - केके कौरा ने कंपनी के अंतरिम सीईओ के पद से इस्तीफा दिया। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2018)
Add comment