
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, जेट एयरवेज, एमईपी इन्फ्रा, जेएम फाइनेंशियल और एलटी फूड्स शामिल हैं।
जेट एयरवेज - आईसीआरए ने कंपनी के ऋण कार्यक्रम की रेटिंग घटायी।
एमईपी इन्फ्रा - सुधा दत्तात्रेय ने कंपनी के 9.37 लाख शेयर खरीदे।
जेएम फाइनेंशियल - सेफ इंडिया 6 एफआईआई एच ने कंपनी के 53 लाख शेयर खरीदे।
गोल्डियम इंटरनेशनल - कंपनी को 140 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला।
मुथूट फाइनेंस - मुथूट फाइनेंस ने 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
जागरण प्रकाशन - कंपनी ने एमएमआई ऑनलाइन के अतिरिक्त 18,28,300 इक्विटी शेयर खरीदे।
लार्सन ऐंड टुब्रो - टेक्समो पाइप्स को एचडीपीई पाइप का 81.30 करोड़ रुपये का ठेका दिया।
मैकनली भारत - एनएलसी इंडिया से 108 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
एलटी फूड्स - सहायक कंपनी में रैबोबैंक इंडिया एग्री बिजनेस फंड 2 के निवेश को मंजूरी दी।
एबीबी इंडिया - कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के डिबेंचर रीडीम किये। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)
Add comment