
खबरों के अनुसार कोल इंडिया (Coal India) चालू वित्त वर्ष में 53 भूमिगत खदानें बंद कर सकती है।
इन खदानों को सुरक्षा और वित्तीय क्षमता के लिहाज से बंद किया जायेगा। इन दोनों कारणों से ही कंपनी ने पिछले साल 43 भूमिगत खदानों को बंद किया था।
दूसरी ओर बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 282.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 284.20 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 287.50 रुपये और निचला स्तर 279.55 रुपये का रहा। अंत में यह 1.50 रुपये या 0.53% की कमजोरी के साथ 281.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)
Add comment