सरकारी ऋणदाता कंपनी आईएफसीआई (IFCI) ने अपनी मौजूदा अल्पावधि बेंचमार्क दर (Benchmark Rate) में संशोधन किया है।
कंपनी ने मासिक अंतराल के साथ 14 सितंबर से प्रभावी अल्पावधि बेंचमार्क दर प्रतिवर्ष 9.10% से बढ़ा कर 9.20% कर दी है। साथ ही कंपनी ने लंबी अवधि के ऋणों के लिए बेंचमार्क दर प्रतिवर्ष 10.40% से बढ़ा कर 10.60% कर दी है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को आईएफसीआई का शेयर बीएसई में 0.45 रुपये या 2.91% की बढ़त के साथ 15.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 34.55 रुपये और निचला स्तर 14.40 रुपये रहा है। इस समय आईटीसी की बाजार पूँजी 2,696.63 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)
Add comment