इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता कंपनी एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) ने ग्राफीन सेमीकंडक्टर को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
कंपनी ने इसे खरीदने के लिए पिछले महीने करार किया था। कंपनी ने 93 करोड़ रुपये मूल्य का यह सौदा अपनी चिप डिजाइन और एम्बेडेड सॉफ्टवेयर सेवा क्षमता को मजबूत करने के लिए किया था। बेंगलुरु में स्थित अर्ध-कंडक्टर डिजाइन और परामर्श सेवा कंपनी ग्राफीन सेमीकंडक्टर भारत के अलावा सिंगापुर, ताइवान और मलेशिया में भी मौजूद है।
सकारात्मक खबर के बावजूद एलऐंडटी टेक्नोलॉजी के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 1,652.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,674.95 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कंपनी के शेयरों में काफी बिकवाली हुई है। 11.20 बजे के करीब यह 82.50 रुपये या 4.99% की गिरावट के साथ 1,570.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)
Add comment