
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी, डीएलएफ, लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और वेदांत शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एचडीएफसी, मैरिको, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, डीएलएफ, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, रिलायंय होम फाइनेंस, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, एमईपी इन्फ्रा, आईआईएफएल होल्डिंग्स, वेलस्पन इन्वेस्टमेंट्स, बर्जर पेंट्स, ट्रेंट, एस्सेल प्रोपैक, वेलस्पन कॉर्प, ग्रीव्स कॉटन, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गुजरात नर्मदा वैली, टाटा कम्युनिकेशंस, वीएसटी इंडस्ट्रीज, अरविंद, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, एसआरएफ, बजाज इलेक्ट्रिकल्स और हिंदुजा वेंचर्स
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी का तिमाही मुनाफा 22% की बढ़त के साथ 2,230 करोड़ रुपये रहा।
टाटा मोटर्स - कंपनी 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,048.8 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
वेदांत - वेदांत का तिमाही मुनाफा 39% की गिरावट के साथ 1,900 करोड़ रुपये रह गया।
केनरा बैंक - 260.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 299.5 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया।
अदाणी पावर - जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 22% की बढ़त के साथ 387 करोड़ रुपये हो गया।
मिंडा कॉर्प - तिमाही मुनाफा 42 करोड़ रुपये से बढ़ कर 44.6 करोड़ रुपये रहा।
कैस्ट्रॉल इंडिया - मुनाफा 150.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 178.2 करोड़ रुपये रहा।
अदाणी ग्रीन एनर्जी - जुलाई-सितंबर तिमाही घाटा 26.87 करोड़ रुपये से बढ़ कर 186.9 करोड़ रुपये हो गया।
श्रीराम ईपीसी - कंपनी को 236 करोड़ रुपये का घाटा मिला है।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2018)
Add comment