खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पीसी ज्वेलर, एनएचपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, ऑयल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
पीसी ज्वेलर - कंपनी का तिमाही मुनाफा 38% घट कर 39.7 करोड़ रुपये रह गया।
अल्केम लैब - यूएसएफडीए ने कंपनी के तलोजा संयंत्र का निरीक्षण बिना किसी टिप्पणी के पूरा किया।
यस बैंक - गैर-कार्यकारी (स्वतंत्र) अंशकालिक अध्यक्ष अशोक चावला ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।
टाटा पावर - रेनासेंट पावर वेंचर्स ने प्रयागराज पावर जनरेशन कंपनी में 75.01% इक्विटी हिस्सेदारी और 27,00,00,000 शेयर हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया।
थर्मेक्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 29% की बढ़त के साथ 74.9 करोड़ रुपये रहा।
अपोलो हॉस्पिटल्स - जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 11% अधिक 79 करोड़ रुपये रहा।
कॉफी डे एंटरप्राइजेज - शुद्ध लाभ 46.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 55% घट कर 21.2 करोड़ रुपये रह गया।
ऑयल इंडिया - कंपनी का बोर्ड 19 नवंबर को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने खुदरा सावधि जमा ब्याज दर में 25 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की।
एनएचपीसी - बोर्ड ने 21.4 करोड़ शेयरों को 28 रुपये प्रति शेयर वापस खरीदने की मंजूरी दी।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी ने डेस्टिनी 125 की राष्ट्रीय खुदरा बिक्री शुरू की - बोल्ड और प्रीमियम 125 सीसी स्कूटर। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)
Add comment