
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सावधि जमा (Fixed Deposits) पर ब्याज दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।
बैंक ने दो से अधिक और तीन साल तक की अवधि के लिए 1 करोड़ रुपये तक की जमा पर 7.25% से बढ़ा कर 7.50% ब्याज दर कर दी है। आईसीआईसीआई बैंक की नयी दरें गुरुवार 15 नवंबर से प्रभावी हैं। नयी दरों में 46 से 60 दिन के लिए 5.75% से बढ़ा कर 6.00%, 61 से 90 दिन, 91 से 120 दिन और 121 से 184 दिन के लिए 6.00% से बढ़ा कर 6.25% ब्याज कर दी गयी है।
इसके अलावा एक साल से 389 दिन की जमा पर 6.75% के मुकाबले 6.90% और 390 से दो साल की जमा पर 7.00% की तुलना में 7.10% ब्याज दर रहेगी।
उधर बीएसई में सुबह के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में कमजोरी दिख रही है। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 366.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 365.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे बैंक का शेयर 2.70 रुपये या 0.74% की गिरावट के साथ 363.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)
Add comment