
साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank ने मौजूदा अपनी एमसीएलआर में इजाफा किया है।
साउथ इंडियन बैंक ने एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक दिन के लिए 8.45% से बढ़ा कर 8.55%, एक महीने के लिए 8.50% से बढ़ा कर 8.60%, तीन महीनों के लिए 8.65% से 8.75%, 6 महीनों के लिए 8.90% से बढ़ा कर 9.00% और एक साल के लिए 9.35% से 9.45% कर दी है।
बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर बढ़ने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
दूसरी ओर बीएसई में साउथ इंडियन बैंक का शेयर 14.58 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 14.60 रुपये पर खुला। सवा 3 बजे के आस-पास साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 1.37% की गिरावट के साथ 14.38 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 34.75 रुपये तक चढ़ा और 12.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)
Add comment