
पूर्व विदेश सचिव रंजन मथाई (Ranjan Mathai) ने जेट एयरवेज (Jet Airways) के बोर्ड से बतौर स्वतंत्र निदेशक इस्तीफा दे दिया है।
अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण जेट एयरवेज के बोर्ड से इस्तीफा देने वाले पिछले 2 हफ्तों में मथाई दूसरे स्वतंत्र निदेशक हैं। इससे पहले विक्रम सिंह मेहता जेट एयरवेज छोड़ चुके हैं। रंजान मथाई पिछले साल जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में शामिल हुए थे। विक्रम सिंह के बाद मथाई ने ऐसे समय इस्तीफा दिया है, जब जेट एयरवेज वित्तीय संकट से जूझ रही है और धन जुटाने के लिए कई निवेशकों के साथ चर्चा कर रही है।
दूसरी ओर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 318.60 रुपये पर सपाट शुरुआत के बाद अंत में 9.80 रुपये या 3.08% की कमजोरी के साथ 308.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में देखें तो जेट एयरवेज का शेयर 883.65 रुपये के भाव तक चढ़ा, जबकि 163.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। इस समय विमानन कंपनी की बाजार पूँजी 3,507.89 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2018)
Add comment