ठेका मिलने की खबर से जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (GPT Infraprojects) के शेयर भाव में 3.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे ने जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के संयुक्त उद्यम (जीपीटी-भारतीय) को 159.81 करोड़ रुपये का ठेका पुल निर्माण और परीक्षण के लिए दिया है, जिसकी अवधि 10 महीने है। संयुक्त उद्यम में कंपनी की हिस्सेदारी 51% है, जिसके नतीजे में इस ठेके से कंपनी को 81.50 करोड़ रुपये मिलेंगे।
दूसरी ओर बीएसई में जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर 59.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 62.80 रुपये पर खुला, जो इसका दैनिक ऊपरी सर्किट स्तर भी है। शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद 10 बजे के करीब यह दोबारा ऊपरी सर्किट पर पहुँचा। हालाँकि 11.35 के करीब फिर से कंपनी के थोड़े शेयरों में बिकवाली हुई। सवा 12 बजे के आस-पास यह 2.15 रुपये या 3.59% की तेजी के साथ 62.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)
Add comment