आज केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) का शेयर 5.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
खबरों के अनुसार कंपनी अपने टायर कारोबार को अलग (Demerge) कर सकती है। खबर है कि अगले 2 हफ्तों में कंपनी इस संबंध में घोषणा कर सकती है। केसोराम अपने टायर कारोबार में एक साझेदार जोड़ना चाहती है, जो कि कई सालों से घाटे में है। टायर व्यापार के खराब प्रदर्शन के कारण ही कंपनी को सितंबर तिमाही में 96.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बीएसई में केसोराम इंडस्ट्रीज का शेयर 81.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 84.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 88.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 4.60 रुपये या 5.68% की बढ़ोतरी के साथ 85.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
इस समय केसोराम इंडस्ट्रीज की बाजार पूँजी 1,220.57 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 173.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 54.50 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)
Add comment