गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने नंवबर में रिकॉर्ड वाहनों की फाइनेंसिंग की है।
महिंद्रा फाइनेंशियल ने पिछले महीने 84,000 वाहनों/ट्रेक्टरों की वित्त व्यवस्था की, जो एक महीने में कंपनी का अपना रिकॉर्ड है।
देश की प्रमुख ट्रेक्टर फाइनेंसिंग कंपनियों में से एक 1991 में शुरू हुई महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल एक ग्रामीण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जिसके 1000 से अधिक दफ्तर हैं।
उधर शुक्रवार को बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 4.50 रुपये या 1.02% की मजबूती के साथ 447.35 रुपये पर बंद हुआ। गौरतलब है कि इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 27,635.72 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 537.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा, जबकि 351.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2018)
Add comment