फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyle) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
आज कंपनी की नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति ने एफएलएफएल कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2015 के तहत स्टॉक विकल्पों के उपयोग पर 2 रुपये प्रति वाले 29,854 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इसके साथ ही फ्यूचर लाइफस्टाइल की इक्विटी शेयर पूँजी 38,90,70,462 रुपये से बढ़ कर 38,91,30,170 रुपये की हो गयी है।
फ्यूचर लाइफस्टाइल एक इंटीग्रेटेड फैशन कंपनी है, जिसे फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के लाइफस्टाइल फैशन कारोबार को अलग करके शुरू किया गया था।
उधर शुक्रवार को बीएसई में फ्यूचर लाइफस्टाइल का शेयर 10.05 रुपये या 2.49% की गिरावट के साथ 393.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,653.99 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 481.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 335.10 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2018)
Add comment