प्रमुख औषधि कंपनी सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
यूएसएफडीए ने कंपनी को इलेप्सिया एक्सआर के लिए हरी झंडी दिखायी है। इस दवा का इस्तेमाल मिर्गी और शुरुआत दौरे के इलाज के लिए किया जाता है।
दूसरी तरफ बीएसई में सन फार्मा का शेयर 429.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 430.30 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 433.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर पौने 10 बजे के करीब शुरू हुई बिकवाली के बाद से यह दबाव में ही है। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 4.90 रुपये या 1.14% की कमजोरी के साथ 424.35 रुपये पर लेन-देन हो रही है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 678.80 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 391.10 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment