वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने एक नये फैशन स्टोर का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने यह नया स्टोर उत्तर प्रदेश में खोला है, जिससे राज्य में इसके 63 फैशन स्टोर हो गये हैं। राज्य में कंपनी के 17 कंपोजिट स्टोर भी मौजूद हैं।
इसके साथ ही भारत के 16 राज्यों के 163 शहरों में कंपनी के कुल स्टोरों की संख्या 200 हो गयी है, जिनमें 37 कंपोजिट और 163 फैशन स्टोर शामिल हैं।
इससे पहले शुक्रवार को भी वी-मार्ट रिटेल ने उत्तर प्रदेश में तीन फैशन स्टोर खोलने की घोषणा की थी।
दूसरी तरफ बीएसई में वी-मार्ट रिटेल का शेयर 2,609.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 2,610.25 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 2,554.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। गौरतलब है कि आज बाजार में बिकवाली के बीच वी-मार्ट का शेयर अधिकतर समय लाल निशान में रहा।
अंत में यह 55.15 रुपये या 2.11% की गिरावट के साथ 2,554.05 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,629.78 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में वी-मार्ट का शेयर 3,298.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 1,256.00 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)
Comments