सरकारी उर्वरक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स (National Fertilizers) ने एसबीआई (SBI) से 1,044 करोड़ रुपये का ऋण लिया है।
ऋण प्राप्त करने के लिए कंपनी ने बैंक के साथ करार भी किया है। इस ऋण के जरिये कंपनी की योजना अपने संयंत्रों में ऊर्जा दक्ष परियोजनाओं में निवेश करने की है।
ऋण माध्यम से पूँजी जुटाने की खबर से नेशनल फर्टिलाइजर्स के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बाजार में भारी गिरावट के बीच यह हरे निशान में बरकरार है।
बीएसई में नेशनल फर्टिलाइजर्स का शेयर 35.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 36.65 रुपये पर खुला। पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.50 रुपये या 1.40% की तेजी के साथ 36.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,773.44 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 79.65 रुपये तक चढ़ा और 32.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)
Add comment