
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बॉन्ड जारी करके 1,140 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
बैंक ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 11,400 बॉन्ड जारी करके यह पूँजी प्राप्त की है।
बैंक द्वारा जारी किये गये बॉन्डों पर 9.90% की कूपन दर है, जबकि केयर (CARE), आईसीआरए (ICRA) और क्रिसिल (Crisil) तीनों रेटिंग एजेंसियों ने एए+ रेटिंग जारी की है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 5.65 रुपये या 1.59% की वृद्धि के साथ 361.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,32,537.20 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 375.25 रुपये और निचला स्तर 256.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2018)
Add comment