सॉफ्टवेयर कंपनी मजेस्को (Majesco) की अमेरिका में स्थित सहायक इकाई मजेस्को, यूएसए ने 07 जनवरी 2019 को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
कंपनी ने पहले घोषित किये गये राइट्स इश्यू (Rights Issue) के लिए रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है।
प्रस्तावित राइट्स इश्यू के तहत मजेस्को, यूएसए रिकॉर्ड तिथि पर शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के बदले एक गैर-हस्तांतरणीय सब्सक्रिप्शन राइट वितरित करेगी। प्रत्येक राइट के जरिये शेयरधारक मजेस्को के सामान्य स्टॉक के 7.10 डॉलर वाले प्रति शेयर का छठवाँ हिस्सा खरीदने योग्य होंगे।
उधर शुक्रवार को बीएसई में मजेस्को का शेयर 4.75 रुपये या 0.95% की वृद्धि के साथ 505.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,428.91 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में मजेस्को का शेयर 603.95 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 401.10 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2018)
Add comment